नई दिल्ली : महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 के मुकाबले में भारतीय टीम साउथ कोरिया को 2-1 से हराकर चैंपियन बन गई. यह टूर्नामेंट जापान के काकामिगहारा में आयोजित किया गया था. यह रोमांचक मुकाबला दोनों टीमें भारत और साउथ कोरिया के बीच रविवार को खेला गया था. इसमें भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्नू (22') और नीलम (41') ने एक-एक गोल किया. कोरिया के लिए एकमात्र गोल सियोन पार्क (25') ने किया.
पहली बार चैंपियन बना भारत
भारत ने पहली बार महिला जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब जीता है. भारत ने खेल के शुरूआती मिनट में पेनल्टी कार्नर जीतकर आक्रामक शुरूआत की थी. लेकिन वे इसे भुनाने में नाकाम रहे. कोरिया ने जवाबी हमला करके और गेंद पर कब्जे को नियंत्रित करके गति को अपने पक्ष में कर लिया था. उन्होंने शुरूआती पेनल्टी कार्नर भी जीता. लेकिन नीलम ने कोरिया को नकारने के लिए गोल-लाइन क्लीयरेंस किया. दोनों टीमों के आक्रामक खेल के बावजूद पहला क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ. कोरिया दूसरे क्वार्टर में भी अपने आक्रामक रवैये पर अड़ा रहा और इस तरह भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.