दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey Junior Asia Cup 2023 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने 4 बार की चैपिंयन को हराया, पहली बार जीता खिताब - भारतीय महिला हॉकी टीम

India Beat South Korea Hockey Junior Asia Cup 2023 : हॉकी विमेंस जूनियर एशिया कप 2023 में इंडियन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में इंडिया टीम ने साउथ कोरिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है.

Indian Womens Hockey Team
भारतीय महिला हॉकी टीम

By

Published : Jun 11, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 8:12 PM IST

नई दिल्ली : महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 के मुकाबले में भारतीय टीम साउथ कोरिया को 2-1 से हराकर चैंपियन बन गई. यह टूर्नामेंट जापान के काकामिगहारा में आयोजित किया गया था. यह रोमांचक मुकाबला दोनों टीमें भारत और साउथ कोरिया के बीच रविवार को खेला गया था. इसमें भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्नू (22') और नीलम (41') ने एक-एक गोल किया. कोरिया के लिए एकमात्र गोल सियोन पार्क (25') ने किया.

पहली बार चैंपियन बना भारत
भारत ने पहली बार महिला जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब जीता है. भारत ने खेल के शुरूआती मिनट में पेनल्टी कार्नर जीतकर आक्रामक शुरूआत की थी. लेकिन वे इसे भुनाने में नाकाम रहे. कोरिया ने जवाबी हमला करके और गेंद पर कब्जे को नियंत्रित करके गति को अपने पक्ष में कर लिया था. उन्होंने शुरूआती पेनल्टी कार्नर भी जीता. लेकिन नीलम ने कोरिया को नकारने के लिए गोल-लाइन क्लीयरेंस किया. दोनों टीमों के आक्रामक खेल के बावजूद पहला क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ. कोरिया दूसरे क्वार्टर में भी अपने आक्रामक रवैये पर अड़ा रहा और इस तरह भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.

कोरिया को कुछ पेनल्टी कार्नर भी मिले, लेकिन भारत न केवल विपक्ष के हमलावरों को दूर रखने के लिए रक्षा में मजबूत खड़ा था, बल्कि अन्नू (22') के माध्यम से बढ़त बनाकर उसने कोरिया को दबाव में भी रखा था. अन्नू ने शांति से पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला. भारत की जीत के बाद हॉकी इंडिया ने एक घोषणा की है. हॉकी इंडिया ने कहा है कि महिला जूनियर एशिया कप 2023 का पहला खिताब जीतने पर खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 11, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details