दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला शतरंज विश्व चैम्पियनशिप: भारत ने तीसरे दौर में आर्मेनिया को हराया - sports news

आर्मेनिया के खिलाफ तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी ने अपने मुकाबले जीते. डी हरिका ने एलिना डेनियलियन से ड्रॉ खेला जबकि युवा आर वैशाली को लिलित मकरतचियान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी.

Women chess championship: india wins against armenia
Women chess championship: india wins against armenia

By

Published : Sep 29, 2021, 11:02 AM IST

सिटगेस (स्पेन): भारतीय टीम ने मंगलवार को यहां आर्मेनिया को तीसरे दौर में 2.5 . 1.5 से हराकर फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैम्पियनशिप के पूल ए में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

भारत ने सोमवार देर रात दूसरे दौर के मुकाबले में स्पेन को भी 2.5 . 1.5 से हराया था.

पहले दौर में अजरबैजान से 2 . 2 से ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय महिला टीम ने पूल ए में दूसरा और तीसरा मुकाबला जीता.

तीसरे दौर में जीत से भारत सात बोर्ड अंक और पांच मैच अंक के साथ रूस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. रूस के 11 बोर्ड अंक और छह मैच अंक हैं.

ये भी पढ़ें- भारत-पाक T-20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद IPL को मिलेंगी 2 नई टीमें

आर्मेनिया के खिलाफ तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी ने अपने मुकाबले जीते. डी हरिका ने एलिना डेनियलियन से ड्रॉ खेला जबकि युवा आर वैशाली को लिलित मकरतचियान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी.

तानिया ने अन्ना एम सागस्यान को 40 चाल में हराया जबकि भक्ति ने सुसाना गेबोयान को 30 चाल में शिकस्त दी.

इससे पहले दूसरे दौर में भारत की आर वैशाली ने स्पेन की सबरीना वेगा गुटिरेज को हराया.

टीम की नंबर एक खिलाड़ी हरिका ने अन्ना एम के खिलाफ ड्रॉ खेला. वहीं भक्ति कुलकर्णी और मैरी अन गोम्स के मुकाबले भी ड्रॉ रहे. भक्ति ने मारिया फ्लोरिस और गोम्स ने मार्ता गार्शिया मार्टिन से ड्रॉ खेला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details