रांची : महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 में आज मंगलवार को तीन मैच खेले गए. सबसे रोमांचक मैच मेजबान भारत और चिर-प्रतिद्वंदी जापान के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने जापान को 2-1 से रौंद दिया. दिन के पहले मैच में कोरिया ने थाइलैंड को 3-0 से हराकर उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया. वहीं, एक और अन्य मैच में चीन ने मलेशिया को 4-0 से पिटकर सेमीफाइनल में पहुंचने के उसके सपने को तोड़ दिया.
रोमांचक मैच में भारत ने जापान को 2-1 से दी मात
भारत और जापान के बीच खेले गए कांटे के मुकाबले में भारत ने जापान को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता के उसके अजेय अभियान को समाप्त किया. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला और शुरुआत से दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी रहीं.
मैच के हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा. फिर तीसरे क्वार्टर में भारत ने पहला गोल दागा. भारत की ओर से नवनीत कौर ने 31वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन, जापान की काना उरता ने 37वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 1-1 रहा.
भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और तेजी से जापान पर हमला बोला. नतीजतन 47वें मिनट में भारत की दीपिका ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. इसके बाद जापान की ओर से भी कई अटैक किए गए लेकिन उन सभी को भारत की रक्षा पंक्ति ने बचा लिया. दीपिका का गोल भारत के लिए विजयी गोल साबित हुआ और भारत ने फुल टाइम तक 2-1 से जापान को हरा दिया.
कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से हराया
एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के आज दिन के पहले मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से हराया. इस जीत के साथ ही कोरिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस को जिंदा रखा. वहीं अपने सभी मैच हारकर थाइलैंड प्रतियोगिता से बाहर हो गई. मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही.