महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023: चीन ने कोरिया को 2-1 से हराकर कांस्य पदक किया अपने नाम - कोरिया बनाम चीन
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में कांस्य पदक के लिए चीन और कोरिया के बीच मैच खेला गया. इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन ने कोरिया को हरा दिया और टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.
रांची : महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का रोमांच चरम पर पहुंच गया है. अब से कुछ ही घंटों बाद भारत और जापान के बीच फाइनल मैच होने वाला है. लेकिन इससे पहले नंबर तीन के लिए चीन और कोरिया के बीच खेला गया. इस मैच को जीतने वाली टीमों कांस्य पदक को कांस्य पदक मिलने वाला था. इस कांस्य पदक पर चीन कोरिया को हराकर अपना कब्जा कर लिया है. कांस्य पदक के लिए हुए इस मैच में कोरिया को चीन ने 2-1 से मात दी.
चीन ने हासिल किया कांस्य पदक कोरिया और चीन के बीच कांस्य पदक के लिए खेला गया ये मैच काफी धमाकेदार रहा. इस मैच में शुरूआत में चीन का दबदवा देखने के लिए मिला. चीन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इस मैच का पहला गोल किया. इस मैच में हाफ टाइम के बाद कोरिया ने भी पलटवार किया और पहला गोल दाग स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
चीन ने जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा गोल करने के प्रयास तेज कर दिए और दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी टीम मैच की समाप्ति तक कोई और गोल नहीं कर पाई और इसी के साथ चीन ने कोरिया को 2-1 से हार दिया.
इन टीमों का फाइनल का सफर ऐसे हुआ खत्म चीन को सेमीफाइनल मैच में बीते शनिवार को जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जापान से हारकर चीन महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई थी. जापान ने चीन को 2-1 से हाकर फाइनल में जगह बनाई थी. तो वहीं कोरिया को शनिवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार मिली थी. भारत से हारने के बाद कोरिया की टीम भी फाइनल से बाहर हो गई थी. भारत ने कोरिया को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया था. ये दोनों ही टीमों अपने-अपने सेमीफाइनल मैच हारकर फाइनल से बाहर हो गईं थी. अब कांस्य पदक अपने हासिल करने की लड़ाई में चीन ने बाजी मारी इसके साथ ही कोरिया की टीम को खाली हाथ महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 से जाना पड़ा.