विंटर युवा ओलंपिक में चीन के 53 खिलाड़ी 57 इवेंट में हिस्सा लेंगे - विंटर युवा ओलंपिक
विंटर युवा ओलंपिक खेल समारोह में चीनी की ओर से सदस्यों की संख्या 109 है, जिसमें से 53 खिलाड़ी 57 इवेंटों की हिस्सा लेंगे.
![विंटर युवा ओलंपिक में चीन के 53 खिलाड़ी 57 इवेंट में हिस्सा लेंगे China Flag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5506357-thumbnail-3x2-china.jpg)
China Flag
बीजिंग : शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल समारोह में चीनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की संख्या 109 है, जिसमें 53 खिलाड़ी 57 इवेंटों की स्पर्धा में उतरेंगे.
प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख चीनी ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष ली च्येनमिंग ने ये जानकारी दी.
ली च्येनमिंग ने कहा कि ये खेल समारोह वर्ष 2022 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक से पहले होने वाला एक महत्वपूर्ण शीतकालीन खेल समारोह है.