नई दिल्ली:बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022, 4 से 20 फरवरी तक होना है. नीरज चोपड़ा, जिन्होंने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था. निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ग्रीष्मकालीन खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय बने थे. नीरज बड़े आयोजनों में प्रशंसकों के समर्थन के महत्व से अवगत हैं. ऐसे में नीरज चोपड़ा चाहते हैं कि अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान को भी उसी तरह का समर्थन मिले, जैसा उन्हें ओलंपिक में मिला था.
बता दें, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले आरिफ खान, शीतकालीन खेलों में दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए सीधे क्वॉलीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. वह 13 फरवरी को विशाल स्लैलम इवेंट और 16 फरवरी को स्लैलम में अल्पाइन स्कीइंग फील्ड में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
यह भी पढ़ें:चीन की चालबाजी का जवाब, ओलंपिक सेरेमनी का डीडी स्पोर्ट्स ने किया बायकॉट