दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार की अपील - boycott china olympics

शीतकालीन खेलों का उद्घाटन चार फरवरी 2022 को होगा तथा कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इन खेलों को आयोजित करने की योजना है.

winter Olympics in china faces criticism, know why
winter Olympics in china faces criticism, know why

By

Published : Feb 3, 2021, 11:33 AM IST

टोक्यो :चीन में अल्पसंख्यकों के मानव अधिकार उल्लंघनों की रिपोर्टों को देखते हुए बुधवार को 180 समूहों के एक गठबंधन ने अगले साल होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का बहिष्कार करने की अपील की.

शीतकालीन खेलों का उद्घाटन चार फरवरी 2022 को होगा तथा कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इन खेलों को आयोजित करने की योजना है.

ये भी पढ़े:2022 शीतकालीन ओलंपिक समिति की बैठक उद्घाटित हुई

इस गठबंधन में तिब्बती, उइगर, मंगोलियाई और हांगकांग से जुड़े समूह शामिल हैं. उन्होंने सरकारों को पत्र भेजकर ओलंपिक का बहिष्कार करने की अपील की है ताकि उनका उपयोग 'चीनी सरकार के (मानव) अधिकारों के हनन और असंतोष को दबाने के लिए नहीं किया जा सके.'

इन समूहों ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से चीन के बजाय किसी अन्य देश को खेलों की मेजबानी सौंपने का आग्रह किया था. आईओसी ने उनकी ये मांग ये कहकर ठुकरा दी थी कि वो केवल एक खेल संस्था है जो राजनीति में शामिल नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details