शिमला : हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक में भाग लेते हुए कहा कि खेलों के विकास के राष्ट्रीय कार्यक्रम 'खेलो इंडिया' में प्रदेश के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य के हर जिले में खेलो इंडिया सेंटर बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और बच्चों में खेल गतिविधियों की ओर रूझान बढ़ा है. 'वन स्टेट वन स्पोटर्स' के तहत राज्य में मुक्केबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है.