दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Wimbledon 2023 Final : अलकराज ने जोकोविच को हराया, जीता पहला विंबलडन पुरुष एकल खिताब - विंबलडन 2023 ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच

Wimbledon 2023 Mens Singles Final Updates : सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पैनिश के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अलकराज के बीच मुकाबला शानदार रहा.अलकराज ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में नोवाक जोकोविच को हराया.

Wimbledon 2023 Final
Carlos Alcaraz VS Novak Djokovik

By

Published : Jul 16, 2023, 10:52 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 9:19 AM IST

नई दिल्ली : विश्‍व के नंबर एक स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में नोवाक जोकोविच को हराया और अपना पहला विंबलडन पुरुष एकल खिताब जीता और सर्बियाई दिग्गज के 24वें मेजर खिताब के इंतजार को बढ़ा दिया. पिछले साल खिताब जीतने के बाद मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन अल्काराज़ ने जोकोविच को 1-6, 7-6(6), 6-1, 3-6, 6-4 से हराने के लिए प्रेरित प्रदर्शन किया.

अलकराज ने खराब शुरुआत से उबरते हुए उच्च गुणवत्ता वाली चैंपियनशिप-मैच का प्रदर्शन किया और 21 साल की उम्र से पहले कई प्रमुख खिताब जीतने वाले ओपन युग में पांचवें व्यक्ति बन गए.

इसके पहले विंबलडन 2023 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव में चल रहा है. रविवार को मेन्स सिंगल्स के फाइनल मैच में 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बियाई टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच की टक्कर वर्ल्ड नंबर-वन स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अलकराज से हो रही थी. जोकोविच की वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. आज के मुकाबले में अलकराज ने जबरदस्त वापसी की है. पहला सेट हारने के बाद अलकराज ने लगातार जोकोविच को दो सेट में मात दे दी थी.

पहले सेट में नोवाक जोकोविच ने 6-1 से जीत हासिल की है. इसके बाद दूसरे सेट में अलकराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से जबरदस्त मैच में वापसी की. यह सेट एक समय 6-6 की बराबरी पर पहुंच गया था. इसके बाद टाई-ब्रेकर खेला गया, जिसे अलकराज ने 8-6 से जीत लिया और फिर अल्काराज ने सेट 7-6 से अपने नाम कर लिया. इसके बाद तीसरे सेट में भी 20 साल के स्पैनिश खिलाड़ी ने कमाल का खेल खेला और अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी जोकोविच को 6-1 से करारी शिकस्त दे दी.

जोकोविच और अलकराज के बीच अब तक दो बार आमने-सामने की टक्कर का मुकाबला हो चुका है. एक में जोकोविच और एक में अलकराज ने जीत हासिल की है. विंबलडन 2023 फाइनल से पहले दोनों इसी साल पेरिस में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मुकाबला कर चुके हैं. उस दौरान क्ले कोर्ट पर जोकोविच ने स्पैनिश खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से शिकस्त दी थी. इसके अलावा उस मैच में अलकराज चोटिल भी हो गए थे. लेकिन इसके बावजूद भी अल्काराज ने पूरा मैच खेला था. 2022 एटीपी मास्टर्स 1000 मैड्रिड में अलकराज ने जोकोविच को 6-7, 7-5, 7-6 से हराया था. ऐसे में इस फाइनल में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर चली है. फिलहाल अबतक खेले गए मुकाबले में अलकराज का पलड़ा भारी नजर आ रहा.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jul 17, 2023, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details