दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन 2022 : निक किर्गियोस को हराकर नोवाक जोकोविच सातवीं बार बने विंबलडन चैम्पियन - निक किर्गियोस

नोवाक जोकाविच रिकॉर्ड 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे. किर्गियोस करियर के पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलने उतरे थे, लेकिन उन्हें पहली बार चैंपियन बनने के लिए इंतजार करना होगा.

tennis news  Wimbledon 2022  Novak Djokovic  Nick Kyrgios  नोवाक जोकोविच  निक किर्गियोस  विंबलडन
Novak

By

Published : Jul 10, 2022, 10:54 PM IST

विंबलडन : शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने पुरुषों के फाइनल में निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर रविवार को अपना सातवां विंबलडन खिताब जीता. चौथे सेट के टाईब्रेकर में जोकोविच ने 6-1 की बढ़त बना ली और किर्गियोस के बैकहैंड पर गेंद के नेट में फंसते ही उन्होंने अपना तीसरा मैच प्वाइंट भुना लिया. यह जोकोविच का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब है, जो रिकॉर्ड धारक राफेल नडाल से एक कम है. सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने के मामले में भी नडाल रोजर फेडरर के बाद दूसरे स्थान पर है. दिग्गज फेडरर ने आठ विंबलडन खिताब जीते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे. सेमीफाइनल में चोट के कारण नडाल ने उन्हें वॉकओवर दे दिया था. सर्बियाई स्टार जोकोविच इस समय विंबलडन में पिछले 5 सालों से टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. वे 2018 से लगातार विंबलडन में 28 मैच जीते चुके है. वहीं जोकोविच लगातार सबसे ज्यादा विंबलडन मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज हैं. इस मामले में स्वीडन के पूर्व स्टार प्लेयर ब्योर्न बोर्ग टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने 1976-1981 के बीच लगातार 41 विंबलडन मैच जीते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details