लंदन: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के मेट पाविच की जोड़ी ने विंबलडन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. अपना आखिरी विंबलडन खेल रहीं सानिया और पाविच ने डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया. सानिया महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी राडेका के साथ पहले दौर में ही हार गईं थी. 35 साल की सानिया ने इस सत्र के बाद टेनिस से विदा लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी.
वहीं, तीसरी वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओंस जबेउर ने फ्रांस की डियाने पैरी को 6-2, 6-3 से हराकर विंबलडन महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. चौथे दौर में उनका सामना पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर या एलिसे मर्टेंस से होगा. जबेउर पिछले साल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. ब्रिटेन की हीथर वाटसन भी पहली बार चौथे दौर में पहुंच गई जिन्होंने स्लोवेनिया की काजा जुवान को 7-6, 6-2 से हराया. वह 12वीं बार यहां एकल वर्ग में खेल रही है. अब उनका सामना जर्मनी की जुले नीमेइयेर से होगा.