लंदन: दो सेट में पिछड़ने के बाद चिली के क्रिस्टियन गारिन ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनाउर को हराकर पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. चिली के गैर वरीय गारिन ने यह मुकाबला 2-6, 5-7, 7-6, 6-4, 7-6 से जीता. उन्होंने पांचवें सेट में दो मैच प्वाइंट बचाए और लगातार छह अंक लेकर जीत दर्ज की. यह मुकाबला चार घंटे 34 मिनट तक चला. वह 2009 में फर्नांडो गोंजालेस के बाद किसी ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले चिली के पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले दोनों के बीच खेले गए तीन मैचों में डि मिनाउर ने एक सेट भी नहीं गंवाया था.
वहीं, इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक ने चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में नीदरलैंड्स के टिम वैन रिथोवन को हराकर वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. सर्बिया के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक ने रिथोवन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. जोकोविक ने 13वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.