दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन 2022: मिनाउर को हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे गारिन - एलेक्स डि मिनाउर

क्रिस्टियन गारिन ने यह मुकाबला 2-6, 5-7, 7-6, 6-4, 7-6 से जीता. गारिन ने पांचवें सेट में दो मैच प्वाइंट बचाए और लगातार छह अंक लेकर जीत दर्ज की. यह मुकाबला चार घंटे 34 मिनट तक चला.

tennis news  Wimbledon 2022  Garin reached the quarterfinals  defeat Minaur  christian garin  alex de minaur  क्रिस्टियन गारिन  एलेक्स डि मिनाउर  विंबलडन
Cristian Garin

By

Published : Jul 5, 2022, 9:46 AM IST

लंदन: दो सेट में पिछड़ने के बाद चिली के क्रिस्टियन गारिन ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनाउर को हराकर पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. चिली के गैर वरीय गारिन ने यह मुकाबला 2-6, 5-7, 7-6, 6-4, 7-6 से जीता. उन्होंने पांचवें सेट में दो मैच प्वाइंट बचाए और लगातार छह अंक लेकर जीत दर्ज की. यह मुकाबला चार घंटे 34 मिनट तक चला. वह 2009 में फर्नांडो गोंजालेस के बाद किसी ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले चिली के पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले दोनों के बीच खेले गए तीन मैचों में डि मिनाउर ने एक सेट भी नहीं गंवाया था.

वहीं, इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक ने चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में नीदरलैंड्स के टिम वैन रिथोवन को हराकर वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. सर्बिया के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक ने रिथोवन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. जोकोविक ने 13वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

क्वार्टर फाइनल में एलेना रयबकिना

एलेना रयबकिना ने क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को हराकर अपने करियर में पहली बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. 17वें नंबर की रयबकिना ने एक घंटा 20 मिनट तक चले मैच में विश्व के 80वें नंबर के क्रोएशियाई खिलाड़ी को 7-5, 6-3 हराया. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना एलिज कोर्नेट या अजला टोमलजानोविक से होगा. 23 साल की खिलाड़ी अंतिम आठ में पहुंचने वाली दूसरी कजाकिस्तानी बन गई. यारोस्लावा श्वेदोवा 2016 में पहली बार पहुंची थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details