लंदन: नोवाक जोकोविच विंबलडन के फाइनल में आठवीं बार पहुंच गए हैं. सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर 9 खिलाड़ी कैम नोरी को 2-6 6-3 6-2 6-4 से मात दी. पहला सेट गंवा चुके जोकोविच ने बाद के तीन लगातार सेट जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली जहां उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस से होगा.
राफेल नडाल ने गुरुवार को पेट की मांसपेशियों में दर्द के कारण विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले से नाम वापस ले लिया, जिससे अंतिम चार के उनके प्रतिद्वंद्वी निक किर्गियोस फाइनल में पहुंच गए. नौवीं सीड कैमरन नोरी ने शानदार आगाज करते हुए पहला सेट आसानी से 6-2 जीत लिया था. लेकिन उसके बाद वह मोमेंटम बरकार नहीं रख पाए और अगले तीन सेट हारकर मुकाबला गंवा दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला दो घंटे और 34 मिनट तक चला.
यह भी पढ़ें:विंबलडन 2022 के फाइनल में भिड़ेंगी जबूर और रयबाकिना
जोकोविच ने तोड़ा फेडरर का रिकॉर्ड: यह जोकोविच का 8वां विंबलडन फाइनल होगा. इसके साथ ही यह खिलाड़ी रिकॉर्ड 32वीं बार ग्रेंड स्लैम फाइनल में पहुंच चुका है और रोजर फेडरर के 31 बार पहुंचने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर चुका है. पुरुष एकल स्पर्धा में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने के मामले में वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
सातवीं बार खिताब जीतने के लिए जोर लगाएंगे जोकोविच:जोकोविच ने पिछले साल लगातार तीसरी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था. कुल मिलाकर वह छह बार इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं. 2018, 2019 और 2021 में खिताब जीतने के साथ ही उन्होंने 2011, 2014 और 2015 में भी खिताब जीता था. फेडरर (8), पीट सैंप्रास (7) और विलियम रेनशॉ (7) ने जोकोविच से अधिक विंबलडन खिताब जीते हैं. जोकोविच के पास सैंप्रास और रेनशॉ की बराबरी करने का मौका होगा.
विंबलडन में सबसे अधिक मैच जितने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे जोकोविच: जोकोविच ने विंबलडन में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में जिम्मी कोनोर्स (84) को पीछे छोड़ दिया है. अब वह इस मामले में केवल रोजर फेडरर (105) से ही पीछे हैं. यह विंबलडन में जोकोविच की 85वीं जीत है. नोरी और जोकोविच के बीच हुई यह दूसरा मुकाबला था और दोनों ही बार जोकोविच को जीत मिली है.