कोलकाता: बेंगलुरू एफसी और उनके स्टार कप्तान सुनील छेत्री ने रविवार को फाइनल में मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर डूरंड कप का पहला खिताब अपने नाम किया. वहीं इस फाइनल मुकाबले के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. भारतीय कप्तान के साथ यहां समारोह में आए पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने कुछ ऐसी हरकत जिसे देखकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर छेत्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसके बाद फैंस ने आयोजकों से सार्वजनिक मांफी मांगने को कहा.
वेस्ट बंगाल के गवर्नर एलए गणेशन फुटबॉल प्रेमियों के निशाने पर हैं. उनका एक वीडियो ट्रोल किया जा रहा है. इसमें वे डूरंड कप के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में फोटो खिंचाने के लिए भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को धक्का देकर आगे आते नजर आ रहे हैं.