दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डब्ल्यूएफआई ने कई पेशेवर पदों के लिए मांगे आवेदन - कुश्ती

डब्ल्यूएफआई ने राष्ट्रीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के लिए कई पेशेवर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. महासंघ ने पुरुष प्री स्टाइल टीम, ग्रीको रोमन टीम और महिला टीम के लिए सपोर्ट स्टाफ को बढ़ाने का फैसला किया है.

wfi

By

Published : Apr 11, 2019, 6:53 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने गुरुवार को राष्ट्रीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के लिए कई पेशेवर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. महासंघ ने पुरुष प्री स्टाइल टीम, ग्रीको रोमन टीम और महिला टीम के लिए सपोर्ट स्टाफ को बढ़ाने का फैसला किया है.

जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें फिजियो, न्यूट्रीशियनिस्ट/डाइटीशियन, मसाजर और मेंटल कंडीशनिंग कोच के लिए आवेदन मांगे गए हैं. डब्ल्यूएफआई ने सपोर्ट स्टाफ को बढ़ाने का फैसला अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के मद्देनजर लिया है. महासंघ ने कहा है कि वे सपोर्ट स्टाफ की भर्ती पूरे पारदर्शी तरीके से करेगी.

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "महासंघ ने टीम के सपोर्ट स्टाफ को बढ़ाने का फैसला टीम में पेशेवर रवैये को बढ़ावा देने के लिए लिया है. इन भर्तियों का उद्देश्य खिलाड़ियों को टोक्यो ओलम्पिक-2020 के लिए तैयार करने पर है. ये पेशेवर लोग खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे और उन्हें ओलंपिक की तैयारी में मदद करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details