नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) काफी समय से अपने नए अध्यक्ष का इंतजार कर रहा था. कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के बाद से ही कुश्ती महासंघ के चुनाव होने में लगातार देरी हो रही थी जिसके चलते कुश्ती महासंघ को कोई नया अध्यक्ष नहीं मिल पा रहा था. अब डब्ल्यूएफआई के चुनाव 21 दिसंबर यानी आज पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही इन चुनावों का नतीजा भी आ गया है. अब संजय सिंह कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष बन गए हैं.
इन चुनाव के नतीजों के अनुसार संजय सिंह ने चुनाव जीत लिया है. अब वो भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष होंगे. आपको बता दें कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खेमे से ही संजय सिंह तालुख रखते हैं. बताते चलें कि यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह का मुकाबला राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण से था और उन्होंने गुरुवार को चुनाव में अनीता श्योराण को हरा दिया है.
इस चुनाव से पहले संजय सिंह ने जीत हासिल करने के लिए समर्थन मांगा था. अब 11 महीने बाद आज चुनाव हुआ है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,'हमारा पूरा पैनल चुनाव जीत रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से चुनाव हो रहा है. उसके आगे कौन क्या कह रहा है क्या नहीं कह रहा है हमे कोई मतलब नहीं हैं. हम खिलाड़ियों की सहायता और उन्हें अच्छा वातावरण देने की पूरी कोशिश करेंगे'.