रांची:राजधानी रांची के होटवार स्थित खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में दो दिवसीय ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन हो गया. इस मौके पर झारखंड सरकार के खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिसमें झारखंड से 111 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं, 151 पदकों के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ.
अंडर 16 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
अंडर 14 ब्वॉयज में 36 प्वाइंट के साथ असम ने बाजी मारी वहीं, 30 प्वाइंट के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. गर्ल्स में 52 अंकों के साथ झारखंड विजेता रहा और 38 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल उपविजेता रहा.
अंडर 16 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
आयु वर्ग अंडर 16 ब्वॉयज में 86 अंकों के साथ झारखंड पहले स्थान पर रहा और 59 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. वहीं बालिका वर्ग में 128 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल विजेता रहा और 38 अंकों के साथ ओडिशा उपविजेता बना.