नई दिल्ली:महिला भारोत्तोलक सरबजीत कौर पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध लगाया है.
वेटलिफ्टर सरबजीत कौर पर डोपिंग के कारण 4 साल का प्रतिबंध - प्रतिबंध
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने महिला वेटलिफ्टर सरबजीत कौर को डोपिंग के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है. इस वजह से उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाया है.
Sarabjit Kaur
सरबजीत का सैम्पल विशाखापट्टनम में हुई 34वीं महिला सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में लिया गया था, जिसमें नाडा के मुताबिक प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए हैं.
नाडा ने एक बयान में कहा,"डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने सरबजीत कौर को डोपिंग के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है. उन पर चार साल तक अयोग्यता की पेनाल्टी लगाई जाती है. इससे पहले भी सरबजीत को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था."