नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में आठवां स्थान बरकरार रखा.
ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए दौड़ में 25 साल की भारोत्तोलक ने अब तक 2966.6406 रैंकिंग अंक जुटा लिए हैं.
टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने के लिए 49 किग्रा वर्ग में भाग लेने वाली भारोत्तोलक को छह महीनों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) के तीन पीरियड में प्रत्येक में एक टूर्नामेंट में भाग लेना होगा, जिसमें कम से एक स्वर्ण और एक रजत स्तर की प्रतियोगिता शामिल हो.
राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने मीडिया से कहा, 'रैंकिंग अंक एक भारोत्तोलक के टूर्नामेंट की संख्या के आधार पर मिलते हैं और मीराबाई कुछ स्पर्धाओं से हट चुकी हैं जिसमें वे पीठ की चोट के कारण 2018 में विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेल पाई थीं.'