धनबाद:नेशनल शूटर कोनिका लायक की रहस्यमय परिस्थितियों में कोलकाता में मौत हो गई. कोनिका की मौत की खबर से पूरा कोयलांचल स्तब्ध है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि कोनिका अब इस दुनिया में नहीं रहीं. कोयलांचल धनसार स्थित उनके आवास में ताला लगा हुआ है. उनके माता-पिता और परिजन कोलकाता चले गए हैं. पूरा मोहल्ला गमगीन है.
ईटीवी भारत की टीम जब कोनिका के घर पर पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था. कई पड़ोसी उनके घर के बाहर गमगीन होकर खड़े थे. पड़ोसियों ने बताया कि कोनिका जैसी हिम्मत वाली लड़की आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती है. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि वह बिल्कुल ही निडर और साहसी लड़की थी. उसका मात्र एक ही सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना था और अपने कोयलांचल के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करना था.
यह भी पढ़ें:कोहली को कपिल की नसीहत, कहा- आप देश के बारे में सोचिए
कोनिका एक मध्यम वर्गीय परिवार की लड़की थी. जो गोविंदपुर प्रखंड के नगरकीयारी गांव की रहने वाली थी. वर्तमान में कोनिका का परिवार धनबाद जिले के धनसार स्थित अनुग्रह नगर में रहते हैं. गांव से शहर आकर कोनिका ने झारखंड के लिए अब तक कई गोल्ड पर कब्जा किया है. कोनिका की मौत कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं हो सकी है.
कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई थी पहचान
कोनिका ने साल 2014 से निशानेबाजी की शुरुआत की थी. उन्होंने बस्ताकोला में शूटिंग की प्रैक्टिस से अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. मध्यम वर्ग से आने वाली कोनिका धनबाद के धनसार में अपने परिवार के साथ रह कर अपने दोस्तों से राइफल उधार में लेकर शूटिंग की तैयारी कर रही थीं. कठिन परिश्रम की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर कोनिका का चयन हो गया था. लेकिन उनके पास राइफल नहीं था. धनबाद के लोगों ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी.