दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2020 टोक्यो को लेकर किरन रिजिजू ने दिया ये बड़ा बयान - tokyo

केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने 2020 टोक्यो ओलम्पिक में सबसे बड़ा दल भेजे जाने का दावा कर दिया है. रिजिजू का ये बयान उनके नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और भारतीय खेल प्राधिकरण के दौरे पर आया है.

Kiran

By

Published : Sep 4, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:23 AM IST

हैदराबाद :केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने 2020 टोक्यो ओलम्पिक को लेकर कहा है कि इस बार भारत की तरफ से सबसे बड़ा दल जापान भेजा जाएगा. रिजिजू का ये बयान खुमन लम्पक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और भारतीय खेल प्राधिकरण के दौरे पर आया है.

किरन रिजिजू
क्या होते हैं बड़े दल के फायदे ?अकसर बड़े स्टेज का अनुभव बड़े खिलाड़ियों को आकार देता है, इसलिए 2020 टोक्यो ओलम्पिक में बड़ा दल भेजना कई खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरे मौके से कम नहीं होगा. इसका फायदा देश को भी हो सकता है. पिछले कई मौको पर अंतरराष्ट्रीय स्थर के मुकोबलों में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को नहीं भेजकर, उनको अनुभव से वंचित रख कर देश का कोई फायदा नहीं होता है.

केंद्रीय खेल मंत्री का ये बयान सभी खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है.

एनएसयू को लेकर केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि एनएसयू देश के खेल विभाग के एक केंद्र बनेगा. देश और दुनिया में अलग- अलग जगह से लोग इस यूनिवर्सिटी को देखने आएंगे. एनएसयू में स्पोर्टस, स्वास्थ और तकनीक जैसे कोर्स की शिक्षा दी जाएंगी. साथ ही साथ रिजिजू ने कहा है कि ये विश्वविद्यालय एक वर्ष में पूरा होकर चालू हो जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:23 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details