दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'हमारा मिशन जिम्मेदार ऑनलाइन गेम खेलने वालों की कम्युनिटी बनाना है' - Rummy game news

प्रमुख रमी प्लेटफॉर्म के संस्थापक और सीईओ भाविन पांड्या ने बताया कि रमीसर्कल के फ्लैगशिप टूर्नामेंट में 65,000 से ज्यादा रमी प्रेमी इकट्ठे हुए और अपने खेल के कौशल का प्रदर्शन किया.

we want to build a strong and responsible community of online gamers
we want to build a strong and responsible community of online gamers

By

Published : Nov 28, 2020, 11:37 AM IST

नई दिल्ली:प्रमुख रमी प्लेटफॉर्म पर दिवाली रमी टूर्नामेंट (DRT) के 12वें संस्करण में 600 से ज्यादा शहरों के खिलाड़ियों ने शिरकत की. इससे उत्साहित रमीसर्कल चलाने वाली कम्पनी के संस्थापक और सीईओ भाविन पांड्या ने कहा कि उनका मिशन जिम्मेदार ऑनलाइन गेम खेलने वालों की कम्युनिटी बनाना है, जिससे कि ये खेल और सुरक्षित तथा लोकप्रिय हो सके.

ये भी पढ़े:नेशनल कार्टिग : सूरिया, रुहान और इशान ने जीता खिताब

पांड्या ने बताया कि रमीसर्कल के फ्लैगशिप टूर्नामेंट में 65,000 से ज्यादा रमी प्रेमी इकट्ठे हुए और अपने खेल के कौशल का प्रदर्शन किया.

पांड्या ने कहा क इस दिवाली के सीजन में देशभर के खिलाड़ियों की ओर से डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें हिंदी भाषी मार्केट (HSM), महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल के लोग शामिल थे.

कंपनी ने डिमांड में हुई इस बढ़ोतरी का श्रेय नए और अपने आप में संपूर्ण मनोरंजन के विकल्पों को दिया है, जिसने जिंदगी के सभी क्षेत्रों के मिलेनियल्स को अपनी ओर आकर्षित किया है.

ये भी पढ़े:द अंडरटेकर ने WWE यूनिवर्स को कहा अलविदा

पांड्या ने कहा, "ऑनलाइन गेम्स मनोरंजन के सबसे पसंदीदा विकल्प के रूप में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं क्योंकि स्किल गेम के दीवाने इसमें पूरी दिलचस्पी के साथ खुद को जोड़ने वाले मनोरंजन के विकल्पों की खोज कर रहे हैं. हमारा मिशन जिम्मेदार ऑनलाइन गेम खेलनेवालों की कम्युनिटी बनाना है. पिछले 11 सालों से हमने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक में काफी निवेश किया है. इससे हम देश भर के लाखों लोगों को गेम खेलने का शानदार अनुभव प्रदान करने में सक्षम हुए है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details