दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'निशानेबाजी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को ओलंपिक भेजने का हम रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं' - टोक्यो ओलंपिक

आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन के देखते हुए खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि अब हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और मैं उम्मीद करता हूं कि ये ओलंपिक में भी नजर आएगा.

issf

By

Published : Sep 7, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:08 PM IST

नई दिल्ली: खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में खत्म हुए विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की और उम्मीद जताई कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में ये फॉर्म बरकरार रहेगा.

भारतीय निशानेबाजी टीम ने रियो दि जिनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप में पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते.

निशानेबाजी रेंज में खेलमंत्री

रीजीजू ने टीम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा,"हमारी निशानेबाजी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और मैं पूरी टीम को इसके लिए बधाई देता हूं."

उन्होंने कहा,"हम टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को भेजने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. हम नौ कोटा स्थान हासिल कर चुके हैं और मुझे बताया गया है कि 12 कोटा स्थानों की संभावना है."

उन्होंने कहा,"अब हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और मैं उम्मीद करता हूं कि ये ओलंपिक में भी नजर आएगा. हमें ओलंपिक में भी अच्छे पदक जीतने हैं. हमें निशानेबाजी से काफी उम्मीदें हैं."

खेल मंत्रालय ने हाल ही में ब्रिटेन के खेलमंत्री को पत्र लिखकर बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी को फिर शामिल करने की अपील की.

इस मसले पर पूछने पर रीजीजू ने कहा,"भारत राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के सबसे अहम देशों में से है और 2022 खेलों से निशानेबाजी को बाहर किए जाने से हम सभी निराश है."

उन्होंने कहा,"राष्ट्रमंडल खेलों की कार्यकारी आयोजन समिति ने ये फैसला लिया जिसमें कोई भारतीय नहीं है. लिहाजा ऐसा कोई फैसला लेना सही नहीं है जो भारत के हित में नहीं है क्योंकि सभी को पता है कि निशानेबाजी में भारत कितनी बड़ी ताकत है."

रीजीजू ने कहा,"हम राजनयिक जरिए से ये मसला उठायेंगे लेकिन चूंकि ये खेल का मामला है तो हम चाहेंगे कि राष्ट्रमंडल खेल कार्यकारी समिति हमारा पक्ष सुने वरना हमें विरोध दर्ज कराना होगा. आईओए इस बारे में मुझसे फिर मिलेगा."

ट्वीट

वाडा द्वारा एनडीटीएल की मान्यता छह महीने के लिए निलंबित किये जाने के बारे में उन्होंने कहा,"वाडा का ये फैसला सही नहीं था. एनडीटीएल का चेयरमैन होने के नाते ये मेरी जिम्मेदारी है. मुझे बताया गया था कि कुछ मसले हैं लेकिन सुलझ गए हैं. जब मसले हल हो गए तो हमें निलंबित कर दिया गया. हम इसके खिलाफ अपील करेंगे."

उन्होंने कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर सुविधाएं बेहतर करने और निशानेबाजों की हरसंभव मदद करने का वादा भी किया.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details