दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 7, 2020, 10:47 PM IST

ETV Bharat / sports

150 मैचों के बाद भी मेरा और क्रेमनिक का एक समान स्कोर है: विश्वनाथन आनंद

पूर्व विश्व विजेता विश्नाथन आनंद ने क्रेमनिक के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों का स्कोर 150 गेमों के बाद भी समान है.

Vishwanthan anand and Kraminik
Vishwanthan anand and Kraminik

नई दिल्ली: पूर्व विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद और व्लादीमिर क्रेमनिक की प्रतिद्वंदिता शतरंज के इतिहास में सबसे कड़ी प्रतिद्वंदिताके तौर पर जानी जाती है. आनंद ने क्रेमनिक के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों का स्कोर 150 मुकाबलों के बाद भी समान है.

विश्वनाथन आंनद ने कहा, "हमने विश्व शतंरज के शीर्ष को लगभग एक समय पर छुआ. मैं उनसे दो साल पहले आया था. उस समय मुझे याद नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि हम तीन साल पहले मिल चुके हैं."

Vishwanthan anand and Kraminik

आंलद ने आगे कहा, "मैं 1989 में उनके खिलाफ खेल चुका था और यह मुझे ताद नहीं था, लेकिन मैं उनसे 1992 में मिला और वो साल उनका बड़ा सान था. तकरीबन 20 साल में हमने द्सरा-तीसरा स्थान अदला-बदली किया है.

अंत में उन्होंने कहा, "अंकों के मामले में भी हम काफी करीब है. इतने करीब की जब उन्होंने संन्यास लिया तो 150 मैचो के बाद भी हमारे स्केर लगभग बराबर थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details