दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Portugal ने लक्जमबर्ग को 5-0 से हराया, Ronaldo ने Hat-Trick गोल दाग बनाया विश्व रिकॉर्ड - portugal vs luxembourg

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक गोल की बदौलत पुर्तगाल फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में लक्जमबर्ग को हरा दिया. पुर्तगाल टीम ग्रुप-2 में पहुंच गई है.

WC 2022 Qualifiers  hattrick  portugal  luxembourg  ronaldo  new record  international hat-trick record  portugal vs luxembourg  fifa world cup qualifiers
WC 2022 Qualifiers

By

Published : Oct 13, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 10:45 AM IST

पुर्तगाल:क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तीन शानदार गोल की बदौलत पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में लक्जमबर्ग को 5-0 से रौंद दिया. इस जीत के साथ पुर्तगाल टीम ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पहले स्थान पर 17 अंकों के साथ सर्बिया की टीम है. वहीं, पुर्तगाल के 16 अंक हैं.

सर्बिया को अब बस एक मैच खेलना है. वहीं, पुर्तगाल को दो मैच खेलने हैं. सर्बियाई टीम का यह आखिरी मैच नवंबर में पुर्तगाल के खिलाफ ही है. पुर्तगाल टीम सर्बिया से भिड़ने से पहले आयरलैंड की टीम से भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें:डेनमार्क ने Qatar World Cup 2022 के लिए क्वॉलीफाई किया

पुर्तगाल के लिए पहले हाफी की शुरुआत शानदार रही. पहले 13 मिनट में ही टीम को दो पेनल्टी मिले. इन दोनों मौकों पर रोनाल्डो ने पेनल्टी स्ट्रोक लिए और गोल दागा. पहला गोल उन्होंने 8वें मिनट और दूसरा गोल 13वें मिनट में दागा. इसके बाद 17वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडीज ने गोल दाग पुर्तगाल को 3-0 की बढ़त दिला दी. फिलहाल, हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा.

दूसरे हाफ में भी पुर्तगाल ने अटैक जारी रखा और बॉल पजेशन भी अपने पास रखा. 69वें मिनट में जोआओ पालिन्हा ने गोल दाग टीम की बढ़त 4-0 कर दी. फुल टाइम से तीन मिनट पहले (87वें) रोनाल्डो ने मैच में अपना तीसरा गोल दागा और टीम के लिए पांचवां गोल किया. उन्होंने हेडर से बेहतरीन गोल दागा. इसके बाद लक्जमबर्ग की टीम वापसी नहीं कर सकी. इस तरह पुर्तगाल ने 5-0 से मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें:बेंगलुरु में शुरू हुई MS Dhoni Cricket Academy अकादमी, रजिस्ट्रेशन शुरू

बता दें, रोनाल्डो के कैरियर की यह 58वीं हैट्रिक थी. वहीं, इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. रोनाल्डो ने अब तक अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 10 हैट्रिक लगाए हैं. यह एक विश्व रिकॉर्ड है. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने अपने देश से खेलते हुए यह कारनामा नहीं किया है.

रोनाल्डो ने साल 2019 में लिथुआनिया के खिलाफ नौवां हैट्रिक लगाया था. इस दौरान उन्होंने स्वीडन के स्वेन रीडेल (1923-1932) के रिकॉर्ड (9 हैट्रिक) की बराबरी की थी. अब वह उनसे आगे निकल चुके हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Oct 13, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details