डर्बी:इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर वायने रूनी ने 18 महीने के कार्यकाल के बाद डर्बी के कोच पद से त्यागपत्र दे दिया है. मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी फिलिप कोकू के पद छोड़ने के बाद जनवरी 2020 में खिलाड़ी और कोच के रूप में टीम से जुड़ा था. जनवरी 2021 में रूनी ने खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लिया था और वह डर्बी के स्थाई कोच बन गए थे.
रूनी के रहते हुए टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह दूसरे डिवीजन में खिसक गई थी. रूनी ने शुक्रवार को क्लब को सूचित किया कि वह अपने पद से त्यागपत्र देना चाहते हैं.