ऑस्टिन (टेक्सास):वर्ल्ड मैच प्ले टूर्नामेंट के दौरान गोल्फ लेजेंड टाइगर वुड्स ने गुरुवार को ब्रांट स्नेडेकर के खिलाफ अपने राउंड रॉबिन मैच के दौरान एक चमत्कारी रिकवरी शॉट खेला.
जैसे कि स्नेडेकर एक 30-फुट बर्डी शॉट लगाने को तैयार थे, वुड्स ने अपने घुटनों पर आकर अपने क्लब को उल्टा कर बाएं हाथ से एक अविश्वसनीय चिप शॉट खेला और बॉल को झाड़ीयों में से खिंच पॉट के करीब घांस तक ले आए.