नई दिल्ली : लॉकडाउन के कारण बच्चे बाहर नहीं जा पा रहे हैं लेकिन छह बार की विश्व चैम्पियन और राज्य संभा सांसद एम सी मैरीकॉम के सबसे छोटे बेटे प्रिंस के लिए ये जन्मदिन हमेशा यादगार रहेगा क्योंकि दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरूवार को उसका जन्मदिन मनाने पहुंची. मैरी कॉम ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिल्ली पुलिस उनके बेटे प्रिंस के लिए केक लेकर पहुंची है.
पुलिसकर्मियों के साथ मनाया जन्मदिन
प्रिंस सात साल का हो गया है, उसने अपने माता पिता, दो बड़े जुड़वा भाईयों और छोटी बहन के साथ अपना जन्मदिन तुगलक रोड पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों के साथ मनाया.
मौजूदा एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मेरीकॉम ने इस जश्न के वीडियो के साथ ट्वीट किया, "दिल्ली पुलिस का मेरे छोटे बेटे प्रिंस कॉम का जन्मदिन स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया. आप लोग असल हीरो हो, मैं आप सभी के समर्पण और प्रतिबद्धता को सैल्यूट करती हूं."
कोविड-19 के कारण इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है
दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में नागरिकों विशेषकर वृद्ध लोगों और बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिये यह अभियान चलाया है. कोविड-19 के कारण इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है. अगर स्थिति सामान्य होती तो मैरी कॉम इस समय ओलम्पिक की तैयारियों में व्यस्त रहतीं.