बाइक राइडर्स के बीच नहीं देखी होगी ऐसी जंग, रेस ट्रैक पर ही करने लगे मुक्केबाजी
कोस्टा रिका नेशनल मोटरबाइक चैम्पियनशिप के दौरान ट्रैक पर लड़ाई में शामिल होने की वजह से दो राइडर्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.
Motorcycle riders
अलेजुएला (कोस्टा रिका) : कोस्टा रिका की नेशनल मोटरबाइक चैंपियनशिप ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोरती लेकिन पिछले महीने रेसिंग करते समय इस घटना में दो मोटरसाइकिल चालकों के बीच लड़ाई ने दुनिया भर में ध्यान खीच रही है.
फरवरी महीने में कोस्टा रिका की नेशनल मोटरबाइक चैम्पियनशिप के पहले दौर के दौरान, मैरियन कैल्वो की गाड़ी ने जॉर्ज मार्टिनेज़ को टक्कर मार दी.
कैल्वो ने अपनी बाइक रोक दी इसी बीच मार्टिनेज ने कैल्वो को मुक्का मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गया. उसके बाद कैल्वो ने जवाब में मार्टिनेज को ट्रैक के बीच में जोरदार मुक्का मारा.
इस घटना पर इंटरनेशनल मोटरसाइकलिंग फेडरेशन (FIM) की लैटिन अमेरिका शाखा विचार किया और दोनों राइडर्स को दो साल के लिए किसी भी रेस में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.