भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप के 36वें मैच में वेल्स और फ्रांस की टीमें भिड़ेंगी. दोनों का मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. फ्रांस के कप्ता विक्टर शार्लेट टीम को जीताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. शार्लेट के पास 144 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उनको 79 में जीत मिली है. 29 साल के विक्टर ने 84 गोल किये हैं.
वेल्स बनाम फ्रांस हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अभी तक 39 मुकाबले हुए हैं जिसमें वेल्स की टीम ने 14 मैच जीते हैं. वहीं फ्रांस ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. वेल्स पहली बार विश्व कप खेल रहा है. दोनों के बीच विश्व कप में ये पहली भिड़ंत होगी. फ्रांस की टीम को विश्व कप में खेले गए चार मुकाबलों में से एक में ही जीत नसीब हुई है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. उसका एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं वेल्स ने तीन मुकाबले विश्व कप में अभी तक खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा.