मोंटेरियल : नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेट्री पर 17 जुलाई से लागू निलंबन के कारण एनडीटीएल किसी भी तरह की डोपिंग निरोधी गतिविधि नहीं कर सकती, जिसमें यूरिन और खून के नमूनों की जांच शामिल है.
2019 में छह महीनों का निलंबन लगा था
मोंटेरियल : नेशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेट्री पर 17 जुलाई से लागू निलंबन के कारण एनडीटीएल किसी भी तरह की डोपिंग निरोधी गतिविधि नहीं कर सकती, जिसमें यूरिन और खून के नमूनों की जांच शामिल है.
2019 में छह महीनों का निलंबन लगा था
वाडा ने मंगलवार को कहा, "निलंबन के समय के दौरान अगर लैब बैठक में लैबईजी की जरूरतों को पूरा कर देती है तो वो छह महीने के निलंबन से पहले ही मान्यता दोबारा हासिल करने के लिए अपील कर सकती है."
उन्होंने कहा, "छह महीने के अंदर अगर प्रयोगशाला अनियमितताओं को दूर नहीं करती है तो वाडा उसका निलंबन अगले छह महीने के लिए और बढ़ा सकती है." एनडीटीएल पर वाडा के पैमानों पर खरा न उतरने के कारण सबसे पहले अगस्त 2019 में छह महीनों का निलंबन लगा था.
फरवरी-2020 में छह महीने का निलंबन पूरा हो जाने के बाद भी कुछ गैर-अनुरूपताओं को सफलतापूर्वक संबोधित नहीं किया गया था. वाडा के प्रयोगशाला विशेषज्ञ समूह ने इसी के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की बात कही थी. प्रयोगशाला वाडा के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय में तीन सप्ताह के अंदर अपील कर सकती है.