मोस्को : ओलंपिक के हमेशा टॉप टीमों में रहने वाली रूस को अब बड़ा झटका लगने वाला है. रूस को 4 सालों के लिए सभी खेलों से प्रतिबंधित किया जा सकता है.
अगर ऐसा होता है तो रूस दो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएगा. 1996 के बाद से लगातार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले रूस ने 546 ओलंपिक मेडल जीते हैं और 1996 से लेकर 2016 तक वे शीर्ष चार में भी रहे.
ऐसे में टोक्यो ओलंपिक से पहले अगर ऐसा होता है तो ये खेल जगत के लिए भी बड़ा झटका होगा.
रूस के डोपिंग रोधी प्रमुख यूरी गानुस ने कहा है कि उन्हें लगता है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) रूस को चार साल के लिए सभी खेलों से प्रतिबंधित करने की सिफारिश स्वीकार कर लेगी.
रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी (आरयूएसएडीए) के प्रमुख यूरी ने वाडा के महत्वपूर्ण पैनल की सिफारिश के बाद कहा कि ये सच्चाई है. पैनल ने मोस्को पर जांचक्रताओं को सौंपे गए प्रयोगशाला के आंकड़ो में हेरफेर का आरोप लगाया है.