दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्वनाथन आनंद के पिता का हुआ निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - K Viswanathan

आनंद की पत्नी अरूणा ने कहा, ''आनंद का उन्होंने काफी साथ दिया. उन्होंने आनंद की विश्व चैम्पियनशिप में सारी जीत देखी. उन्होंने अपने बेटे को अच्छे संस्कार दिए और आनंद की उपलब्धियों पर उन्हें गर्व था."

Viswanathan Anand
Viswanathan Anand

By

Published : Apr 15, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 3:34 PM IST

चेन्नई: पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के पिता के विश्वनाथन का बीमारी के बाद यहां गुरूवार को निधन हो गया.

वह 92 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने शहर के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली.

दक्षिण रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक विश्वनाथन के दो बेटे और एक बेटी है.

कोरोना से स्थिति बिगड़ने पर ओलंपिक रद्द होना विकल्प हो सकता है : अधिकारी

आनंद की पत्नी अरूणा ने कहा, ''आनंद का उन्होंने काफी साथ दिया. उन्होंने आनंद की विश्व चैम्पियनशिप में सारी जीत देखी. उन्होंने अपने बेटे को अच्छे संस्कार दिए और आनंद की उपलब्धियों पर उन्हें गर्व था."

Last Updated : Apr 15, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details