दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लेजंड ऑफ चेस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं बार हारे विश्वनाथन आनंद

विश्वनाथन आनंद को लेजंड ऑफ चेस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं बार हार का सामना करना पड़ा.

विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद

By

Published : Jul 26, 2020, 12:25 PM IST

चेन्नई : भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को 1 लाख 50 हजार डॉलर इनामी लेजंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नमेंट में हंगरी के पीटर लेको के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. ये आनंद की लगातार पांचवीं हार है. पूर्व विश्व चैंपियन ने अच्छी शुरुआत करते हुए बेस्ट ऑफ फोर बाजी के मुकाबले की पहली बाजी जीती, जिसके बाद अगली दो बाजियां ड्रॉ रहीं.

विश्वनाथन आनंद

लेको ने इसके बाद अंतिम बाजी जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया. हंगरी के खिलाड़ी ने इसके बाद टाईब्रेक जीतकर आनंद की एक और हार सुनिश्चित की. आनंद अब तक कोई मुकाबला नहीं जीत पाए हैं और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे हैं.

मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर पर पहली बार खेल रहे आनंद को इससे पहले पीटर स्विडलर, मैग्नस कार्लसन, व्लादिमीर क्रैमनिक और अनीष गिरी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने जोरदार वापसी करते हुए अनुभवी वेसिल इवानचुक को 3-2 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details