दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लीजैंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में लगातार तीसरे बार हारे विश्वनाथन आनंद - VISHWANATHAN ANAND CHESS

विश्वनाथन आनंद को लीजैंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है.

VISHWANATHAN ANAND
VISHWANATHAN ANAND

By

Published : Jul 24, 2020, 2:12 PM IST

हैदराबाद : भारत के अनुभवी चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को लीजैंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा, जिन्हें रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक ने हराया. इस हार के बाद आनंद 150000 डॉलर ईनामी राशि के इस टूर्नामेंट की अंकतालिका में सबसे नीचे खिसक गए.

आनंद को कल देर रात क्रामनिक ने 2.5 - 0.5 से हराया. पहले दो दौर में उन्हें पीटर स्विडलेर और मैग्नस कार्लसन ने मात दी थी. कार्लसन और स्विडलेर तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर हैं. दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन को यूक्रेन के वैसिल इवांचुक ने मात दी.

आनंद और लिरेन का अभी तक खाता नहीं खुल सका है. अब आनंद का सामना भारतीय मूल के डच खिलाड़ी अनीश गिरि से होगा. लीजैंड्स आफ चेस टूर्नामेंट में कार्लसन, लिरेन, नेपोमनियाचि और गिरि को स्वत: आमंत्रण मिला है जो 'चेसेबल मास्टर्स' में सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक पद से माइकल कास्प्रोविज ने दिया इस्तीफा

उनका सामना 40 से 50 वर्ष की उम्र के छह महान खिलाड़ियों से होगा जो अपने कैरियर में शतरंज के शिखर पर रहे थे. ये टूर्नामेंट मैग्नस कार्लसन टूर का हिस्सा है. इसके विजेता को नौ से 20 अगस्त तक होने वाले ग्रैंड फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details