दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Youth World Championships : विश्वनाथ, देविका ने गोल्ड, आशीष, भावना ने सिल्वर मेडल जीता - IBA Youth World Championships

IBA यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में विश्वनाथ सुरेश, देविका ने गोल्ड और आशीष, भावना ने सिल्वर मेडल जीता है.

Vishvanath Suresh  Devika Bhawana Ashish win medal
IBA Youth World Championships

By

Published : Nov 26, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 10:54 AM IST

नई दिल्लीःभारतीय मुक्केबाजों ने स्पेन के ला नूसिया में चल रही युवा पुरुष और महिला यूथ विश्व चैंपियनशिप में शुक्रवार को चार मेडल जीते हैं. विश्वनाथ सुरेश, देविका ने गोल्ड और आशीष, भावना शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता है. देविका ने महिलाओं के 52 किग्रा फाइनल मैच में इंग्लैंड 󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 की मैकी लॉरेन को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.विश्वनाथ सुरेश ने फिलीपींस के सुयोम रोनेल को 48 किग्रा पुरुषों के फाइनल में 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

भावना शर्मा महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में उज्बेकिस्तान की गनीवा से 5-0 से हार गई और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. आशीष 54 किग्रा पुरुषों के फाइनल में जापान के सकाई युता के खिलाफ स्प्लिट डिसीजन से 3-2 से हार हार गए.

Last Updated : Nov 26, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details