नई दिल्लीःभारतीय मुक्केबाजों ने स्पेन के ला नूसिया में चल रही युवा पुरुष और महिला यूथ विश्व चैंपियनशिप में शुक्रवार को चार मेडल जीते हैं. विश्वनाथ सुरेश, देविका ने गोल्ड और आशीष, भावना शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता है. देविका ने महिलाओं के 52 किग्रा फाइनल मैच में इंग्लैंड की मैकी लॉरेन को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.विश्वनाथ सुरेश ने फिलीपींस के सुयोम रोनेल को 48 किग्रा पुरुषों के फाइनल में 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
Youth World Championships : विश्वनाथ, देविका ने गोल्ड, आशीष, भावना ने सिल्वर मेडल जीता - IBA Youth World Championships
IBA यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में विश्वनाथ सुरेश, देविका ने गोल्ड और आशीष, भावना ने सिल्वर मेडल जीता है.
IBA Youth World Championships
भावना शर्मा महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में उज्बेकिस्तान की गनीवा से 5-0 से हार गई और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. आशीष 54 किग्रा पुरुषों के फाइनल में जापान के सकाई युता के खिलाफ स्प्लिट डिसीजन से 3-2 से हार हार गए.
Last Updated : Nov 26, 2022, 10:54 AM IST