हैदराबाद : भारतीय खेल जगत ने शनिवार को टीचर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने टीचर्स, कोच आदि को शुभकामनाएं दी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए टीचर्स को हमेशा प्रेरणा देने वाला बताया है.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद हो चुके हैं लेकिन फिर भी टीचर्स ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं. बेहतर इंसानों बनने में हमें आकार देने और हमें प्रगति करने में मदद करने के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. अपने गुरु और कोच रमाकांत आचरेकर, अपने पिता और अपने भाई अजित को अपनी जिंदगी का शिक्षक बताया.
हर दूसरे खेल की तरह, क्रिकेट में कोच और मेंटर्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार समर्थन देने के लिए अपने शिक्षकों और कोचों को धन्यवाद दिया. कोहली ने लिखा, "उन सभी शिक्षकों और कोचों को शिक्षक दिवस मुबारक हो जो हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारा समर्थन करते हैं."