कोलकाता : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट नाडिया कोमेंसी ने भारत में दो स्कूली बच्चों की जिंदगी पूरी तरह बदल दी है. नाडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जशिका खान और मोहम्मद अजाउद्दीन नाम के 11 साल के बच्चे समरसॉल्ट और कार्टव्हील करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो से आकर्षित होकर भारत सरकार ने इन दोनों स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग दिलवाने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक दोनों बच्चों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस्टर्न सेंटर में अब जल्द ही फुल टाइम ट्रेनिंग दी जाएगी.
वायरल वीडियो ने बदली इन दो स्कूली बच्चों की जिंदगी, SAI देगा प्रशिक्षण
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने भारत के दो बच्चों की जिंदगी बदल दी है जो वीडियो में समरसॉल्ट और कार्टव्हील करते नजर आ रहे हैं. भारतीय खेल मंत्री ने इन बच्चों से मिलने की इच्छा जताई है.
rijiju
यह भी पढ़े- नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में गोवा के स्विमिंग कोच को किया गया बर्खास्त
इस वीडियो पर भारत के खेल मंत्री ने अपने टवीट में लिखा की 1976 ओलिंपिक मेडलिस्ट नाडिया कोमेंसी का शुक्रिया जिन्होंने इन बच्चों का वीडियो शेयर किया. रिजिजू ने अपने इस टवीट के जरीए इन बच्चों से मिलने की इच्छा जताई है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:05 PM IST