ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विनेश और साक्षी ने ट्रायल में जीत दर्जकर राष्ट्रमंडल खेलों का टिकट कटाया - साक्षी मलिक

अनुभवी विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने अंतिम को हराकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. सोनम ने 62 किग्रा वर्ग के पिछले कई मुकाबलों में 2016 ओलंपिक कांस्य पदक विजेतको पटखनी दी थी लेकिन भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित ट्रायल में अनुभवी साक्षी ने 8-1 की प्रभावशाली जीत दर्ज की.

Wrestling  Commonwealth Games  Vinesh phogat  sakshi malik  trials  tickets  win  sports news  sports news in hindi  राष्ट्रमंडल खेल  ट्रायल  साक्षी मलिक  विनेश फोगाट
vinesh-sakshi
author img

By

Published : May 16, 2022, 11:03 PM IST

लखनऊ:ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल में सोमवार को यहां अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी सोनम मलिक जबकि अनुभवी विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने अंतिम को हराकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली.

सोनम ने 62 किग्रा वर्ग के पिछले कई मुकाबलों में 2016 ओलंपिक कांस्य पदक विजेतको पटखनी दी थी लेकिन भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित ट्रायल में अनुभवी साक्षी ने 8-1 की प्रभावशाली जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:विंबलडन से प्रतिबंधित होने के बाद मेदवेदेव की एटीपी टूर में वापसी

साक्षी ने इसके बाद फाइनल में मनीषा को 7-1 से हराकर 28 जुलाई से शुरू होने वाले बर्मिंघम खेलों का टिकट पक्का किया. मनीषा ने सेमीफाइनल में बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट को 7-5 से शिकस्त दी थी. टोक्यो ओलंपिक से संघर्ष कर रही विनेश ने भी यहां दमदार प्रदर्शन किया.

अंतिम के खिलाफ फाइनल में वह 0-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दो अंक के साथ उन्होंने इस फासले को कम किया और इसके बाद एक और अंक बनाया जिससे मुकाबला 3-3 की बराबरी पर था, लेकिन आखिरी अंक बनाने के कारण विनेश विजेता बनी.

टोक्यो ओलंपिक के बाद विनेश के लिए यह पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा. ओलंपिक के बाद डब्ल्यूएफआई ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया था. विनेश इसके बाद मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण परेशानी में रही. वह पिछले साल अगस्त में विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल से हट गई थी और उसके बाद से उसने प्रतिस्पर्धा नहीं की. अंशु मलिक (57 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) ने उम्मीदों के मुताबिक अपने ट्रायल जीते.

विश्व चैंपियनशिप के दो पदक विजेताओं के बीच फाइनल में, अंशु ने सरिता मोर को 2-1 से हराया, जबकि दिव्या ने निशा दहिया के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की. पूजा गहलोत (50 किग्रा) और पूजा सिहाग (76 किग्रा) ने भी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की. पुरुषों का ट्रायल मंगलवार को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details