रोम: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप का फाइनल जीत लिया है. विनेश फोगाट ने इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. विनेश ने लुइसा एलिजाबेथ वाल्वरडे को 4-0 से हराया.
इससे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने चीन की दो प्रतिद्वंद्वियों को पस्त करते हुए रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता की 53 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया जबकि युवा पहलवान अंशु मलिक को 57 किग्रा फाइनल में हारने से रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
विनेश ने क्रिस्टिना बेरेजा (10-0) और लैनुआन लुओ (15-5) के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के बूते जीत हासिल की जिसके बाद उन्होंने कियानयु पांग (4-2) को शिकस्त दी.
यूक्रेन की बेरेजा के खिलाफ विनेश ने ‘डबल लेग’ आक्रमण से जीत हासिल की तो लुओ पर क्वार्टरफाइनल की जीत काफी मुश्किल रही.