इस्तानबुल : विनेश ने रूस की इकातेरिना पोलेश्चुक को मात दे ये पदक हासिल किया. ये मुकाबला उन्होंने 9-5 से अपने नाम किया. विनेश के अलावा 59 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की ही मंजू कुमारी बेलारूस की काटासिरयाना हैंचर को 13-2 से मात देकर सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं.
बाकी वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी. रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक भी पहले ही दौर में हार गईं. उन्हें स्वीडन की हेना कैटरिना जोनसन ने 5-0 से हराया. 57 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा ढांडा को चीन की इडा टेकिन ने 8-0 से पहले ही दौर में मात दे दी.