नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ हाल ही में विरोध प्रदर्शन करने वाली पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें बीबीसी साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.
इस सूची में टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और मुक्केबाज निकहत जरीन के नाम भी शामिल है.
इन खिलाड़ियों का चयन ज्यूरी की एक समिति ने किया, जिसमें खेल पत्रकार और लेखक शामिल थे. पुरस्कार के विजेता का चयन सार्वजनिक मतदान से होगा जो सोमवार से शुरू हुआ और 20 फरवरी की मध्य रात्रि तक जारी रहेगा.
विजेता की घोषणा पांच मार्च को की जाएगी. बीबीसी समाचार की भारत में प्रमुख रूपा झा ने इस मौके पर बताया कि उन्होंने एक नई पुरस्कार श्रेणी - बीबीसी साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला पैरा खिलाड़ी की शुरुआत भी की है.
यह भी पढ़ें :Messi Jersey to PM Modi: पीएम मोदी को गिफ्ट में मिली स्टार फुटबॉलर मेसी की टी-शर्ट
विनेश फोगाट हरियाणा में पहलवानों के परिवार से हैं. वह पहलवान राजपाल फोगाट की बेटी हैं. विनेश ने कुश्ती की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब तक 16 पदक अपने नाम किए हैं. इनमें 5 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल है.
साक्षी मलिक का जन्म 3 सितंबर 1992 को हरियाणा के रोहतक जिले के मोखरा गांव में हुआ था. साक्षी मलिक पहली बार उस वक्त चर्चा में आई जब 2016 के रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर रियो में तिरंगा फहराया.