नई दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बाक्सेज अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए.
अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी खेलकर आए विकास ने कजाखस्तान के अबलाइखान जुसुपोव को हराया जबकि मनीष ने फ्रांस के लूनेस हमराउइ को मात दी. दोनों ने अपने मुकाबले 3 - 2 से जीते.
ये भी पढ़े : मैरीकॉम सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य पदक से संतोष
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसमुद्दीन (57 किलो) भी पनामा के ओरलैंडो मार्तिनेज को 4 - 1 से हराकर फाइनल में पहुंच गए.