दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विकास कृष्णा ने नोव किड को सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में हराया

पिछले साल पेशेवर मुक्केबाजी की दुनिया में कदम रखने वाले भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण ने अपना दूसरा पेशेवर मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीत लिया है.

विकास कृष्णा

By

Published : Apr 21, 2019, 7:59 PM IST

न्यूयॉर्क :राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास ने शनिवार रात मेडिसन स्क्वायर गार्डन में अमेरिका के नोव किड को छह दौर के सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में मात दी. उन्होंने इस मुकाबले को जजों के सर्वसम्मत फैसले से 60-54, 60-54, 95-55 से जीता.

विकास ने इस जीत के साथ ही अपना पेशेवर करियर में 2-0 का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने पेशेवर करियर के अपने पहले मुकाबले में इस साल जनवरी में अमेरिका के स्टीवन एंड्रेड को दूसरे दौर में तकनीकी नॉकआउट से हराया था.

विकास कृष्णा

विकास ने इस जीत के बाद कहा,"यहां मेडिसन स्क्वायर गार्डन में मुकाबला करना बहुत अच्छा अनुभव रहा. फाइट से पहले मैं खुश और उत्साहित था लेकिन थोड़ा नर्वस भी था." हरियाणा के भिवानी जिले के विकास दिग्गज प्रमोटर बाब आरुम के टॉप रैंक प्रमोशंस से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें- सुशील कुमार करेंगे राजनीतिक पारी की शुरूआत, जानिए किस पार्टी से लड़ेगे चुनाव

27 वर्षीय मुक्केबाज ने साथ ही कहा,"मेरे कोच ने मुझसे कहा है कि मेरे अंदर अपने विरोधी को नॉकआउट करने की क्षमता है. लेकिन अभी भी ऐसे कुछ पहलू है, जिसपर काम करने की जरूरत है क्योंकि मुझे अब पूरा जीवन एमेच्योर मुक्केबाजी करनी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details