न्यूयार्क : राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास ने अमेरिका के नोव किड को न्यूयार्क के मेडिसन चौक गार्डन में छह दौर के सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में हराया. उन्होंने इस मुकाबले को जजों के सर्वसम्मत फैसले से 60-54, 60-54, 95-55 से जीता.
विकास, नीरज को पेशेवर सर्किट मुकाबलों में मिली जीत
भारतीय मुक्केबाजों ने पेशेवर सर्किट पर शानदार प्रदर्शन किया जब विकास कृष्णन अपराजेय रहे और नीरज गोयत ने जीत दर्ज की.
neeraj goyat
टोरंटो में डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेट खिताबधारी नीरज ने मैक्सिको के कार्लोस लोपेज को एकमत से हुए फैसले में मात दी. ये नीरज की 11वीं जीत है.विकास ने बाब एरम के टाप रैंक प्रमोशंस से करार किया है जबकि नीरज का अनुबंध ली बैक्सटर प्रमोशंस से है. विकास ने जनवरी में पेशेवर सर्किट में पदार्पण करते हुए अमेरिका के स्टीवन एंड्रेड को मात दी थी.