दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विकास, नीरज को पेशेवर सर्किट मुकाबलों में मिली जीत

भारतीय मुक्केबाजों ने पेशेवर सर्किट पर शानदार प्रदर्शन किया जब विकास कृष्णन अपराजेय रहे और नीरज गोयत ने जीत दर्ज की.

neeraj goyat

By

Published : Apr 22, 2019, 1:00 PM IST

न्यूयार्क : राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास ने अमेरिका के नोव किड को न्यूयार्क के मेडिसन चौक गार्डन में छह दौर के सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में हराया. उन्होंने इस मुकाबले को जजों के सर्वसम्मत फैसले से 60-54, 60-54, 95-55 से जीता.

विकास कृष्णन

टोरंटो में डब्ल्यूबीसी एशिया वेल्टरवेट खिताबधारी नीरज ने मैक्सिको के कार्लोस लोपेज को एकमत से हुए फैसले में मात दी. ये नीरज की 11वीं जीत है.विकास ने बाब एरम के टाप रैंक प्रमोशंस से करार किया है जबकि नीरज का अनुबंध ली बैक्सटर प्रमोशंस से है. विकास ने जनवरी में पेशेवर सर्किट में पदार्पण करते हुए अमेरिका के स्टीवन एंड्रेड को मात दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details