दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

1 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में लौटेंगे विजेंदर, इस धुरंदर से होगा मुकाबला - विजेंदर सिंह

35 वर्षीय विजेंदर और लोपसान के बीच ये मुकाबला गोवा के मनदोवरी नदी में मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो शिप के छत पर आयोजित होगा.

Vijender to face Russia's Artysh Lopsan in a comeback bout
Vijender to face Russia's Artysh Lopsan in a comeback bout

By

Published : Mar 12, 2021, 5:46 PM IST

नई दिल्ली:पेशेवर मुक्केबाजी में अपने पदार्पण के बाद से अब तक अजेय चल रहे अनुभवी भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह एक साल से भी अधिक समय के बाद 19 मार्च को गोवा में रूस के अर्तिश लोपसान के साथ मुकाबले में भिड़ेंगे.

ये भी पढ़े :ब्राजील के इस राज्य में फुटबॉल खेलना किया गया बंद, जानिए वजहC

35 वर्षीय विजेंदर और लोपसान के बीच ये मुकाबला गोवा के मनदोवरी नदी में मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो शिप के छत पर आयोजित होगा.

विजेंदर सिंह

2008 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने अपने पेशेवर करियर में 12 बाउट खेले हैं और उन्होंने 12-0 का रिकॉर्ड फिलहाल बरकरार रखा है. विजेंदर ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बाउट खेली थी जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स अदामु को दुबई में पराजित किया था.

विजेंदर WBO ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट और WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन हैं.

ये भी पढ़ें- गोवा में मैदानों की देखभाल पर ISL ने तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्चे

लोपसान के खिलाफ विजेंदर का बाउट भारत में उनका पांचवां मुकाबला है. इससे पहले वो नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर में खेल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details