लंदन: यह दिन, यह मैच और यह पल हर खिलाड़ी के जीवन में आता है और रोजर फेडरर (Roger Federer) कोई अपवाद नहीं है लेकिन इस धुरंधर की टेनिस से विदाई ने लोगों को भावविहल कर दिया और भारत समेत दुनिया भर से प्रशंसक लेवर कप (Laver Cup) के इस मैच को देखने यहां जुटे हैं.
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर लेवर कप में विश्व टीम (Team World) के फ्रांसिस टियाफो और जैक सॉक के खिलाफ टीम यूरोप (Team Europe) के लिए राफेल नडाल के साथ युगल मैच खेलेंगे. इस सप्ताह फेडरर ने कहा, मैं दुखी था लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ फैसला है. मुझे इसका दर्द महसूस हो रहा है.
तीन दिन तक चलने वाले इस टीम टूर्नामेंट के पहले दिन एकल मैचों से पूर्व जब दोनों टीमों के खिलाड़ी कोर्ट पर उतरे तो फेडरर सबसे आखिर में आए. फेडरर के आने पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और फोन से उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ मच गई.