दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Vietnam Open: प्रणीत हारे, मीराबा और रूत्विका प्री क्वार्टर फाइनल में - प्रणीत हारे

बी साइ प्रणीत (B Sai Praneeth) को 21-17, 18-21, 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी.

vietnam open 2022  B Sai Praneeth  B Sai Praneeth loses  प्रणीत हारे  वियतनाम ओपन
vietnam open 2022

By

Published : Sep 28, 2022, 10:52 PM IST

हो ची मिन्ह सिटी:टोक्यो ओलंपिक खेल चुके बी साइ प्रणीत (B Sai Praneeth) वियतनाम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के ही रित्विक संजीवी सतीश कुमार के हाथों उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए. विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता प्रणीत को 21-17, 18-21, 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी. पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज में उपविजेता रहे सतीश कुमार का सामना अब मलेशिया के ओंग केन योन से होगा.

पुरूष एकल में मीराबा लुवांग मेशाम ने मलेशिया के कोक जिंग होंग को 21-16, 18-21, 21-14 से हराया. अब उनका सामना चीनी ताइपै के चि यू जेन से होगा जिन्होंने भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21-17, 21-7 से मात दी. एस शंकर मुथुस्वामी ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को दूसरे दौर में 14-21, 22-20, 21-12 से हराया. अब उनका सामना चीन के चिया हाओ से होगा जिन्होंने भारत के रघु मारीस्वामी को 21-16, 21-15 से मात दी. हर्षित अग्रवाल ने मंगोलिया के बी मुंखबात को 21-15, 21-13 से हराया. अब वह जापान के कोडाइ नाराओका से खेलेंगे.

यह भी पढ़ें:लियोनेल मेसी के दो गोल से अर्जेन्टीना जीता, मैच के दौरान प्रशंसक मैदान में घुसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details