दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: जाइंट वेव्स पर कलाबाजी दिखाते पुर्तगाल के राइडर्स - water surfing in portugal

नाजारे बीच, उत्तर पुर्तगाल के तट पर बड़ी और शक्तिशाली लहरों की ताकत का अनुभव करने के लिए सर्फर्स और पर्यटक आते हैं. इसके अलावा इस जगह के नजारे की प्रसिद्धि तब से बढ़ी है जब अमेरिकी सर्फर गैरेटम मैकमारा ने 2011 में यहां इस समय की सबसे बड़ी लहर पर राइड करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

Video: Riders surf monster waves in Portugal
Video: Riders surf monster waves in Portugal

By

Published : Oct 30, 2020, 5:02 PM IST

देखिए वीडियो

लिस्बन:नाजारे बीच, उत्तर पुर्तगाल में हजारों सर्फर्स एकट्ठा हुए और सभी ने मिल कर मौसम की पहली बड़ी लेहरों पर राइड करते नजर आए.

इस तट पर बड़ी और शक्तिशाली लहरों की ताकत का अनुभव करने के लिए सर्फर्स और पर्यटक आते हैं. इसके अलावा इस जगह के नाजारे की प्रसिद्धि तब से बढ़ी है जब अमेरिकी सर्फर गैरेटम मैकमारा ने 2011 में यहां इस समय की सबसे बड़ी लहर पर राइड करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

ये समुद्र तट विशाल लहरों की सर्फिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

हर ठंड के मौसम में नाजारे दुनिया भर के पेशेवर सर्फरों का स्वागत करता है, जो नाजारे चैलेंज लेते हुए यहां कि सबसे बड़ी लहरों की खोज में आते हैं - यहां पर विश्व सर्फ लीग बिग वेव टूर भी खेला जाता है.

पुर्तगाल में हाल के दिनों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें से ज्यादातर लोग इस कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. हाल के दिनों में पुर्तगाल ने कोविड-19 मामलें में रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, 29 अक्टुबर को अकेले कुल 4,222 मामले दर्ज हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details