दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Beijing Olympic 2022 के लिए चीन ने तैयार किया है एक बेहद सुंदर स्टेडियम, VIDEO देख भूल जाएंगे स्विट्जरलैंड की वादियां - spors beautiful stadium video

बीजिंग के सिटी सेंटर से 75 किलोमीटर (47 मील) उत्तर-पश्चिम में उपनगरीय जिला यानकिंग, अल्पाइन स्कीइंग इवेंट्स का घर होगा, जहां 11 ओलंपिक स्वर्ण पदकों के लिए जंग होगी.

VIDEO: Beijing olympic 2022 winter olympics stadium overview
VIDEO: Beijing olympic 2022 winter olympics stadium overview

By

Published : Oct 29, 2021, 5:50 PM IST

बीजिंग:बीजिंग ओलंपिक के दौरान होने वाले आइस इवेंट बीजिंग शहर में आयोजित किए जाएंगे जबकि यानकिंग ज़ोन और झांगजियाकौ ज़ोन शीतकालीन ओलंपिक 2022 के दौरान स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्लाइडिंग इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है.

देखिए वीडियो

बीजिंग के सिटी सेंटर से 75 किलोमीटर (47 मील) उत्तर-पश्चिम में उपनगरीय जिला यानकिंग, अल्पाइन स्कीइंग इवेंट्स का घर होगा, जहां 11 ओलंपिक स्वर्ण पदकों के लिए जंग होगी.

ये भी पढ़ें- David Warner PC: जिस काम से 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था, वही वार्नर भी करने चले थे

नए बने यानकिंग नेशनल स्लाइडिंग सेंटर - चीन में पहला और एशिया में तीसरा है जिसे बीजिंग ओलंपिक के दौरान स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार हो रहा है.

बीजिंग शहर से 130 किलोमीटर (81 मील) दूर झांगजियाकौ ज़ोन, बीजिंग 2022 में अधिकांश स्की और स्नोबोर्डिंग कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा, जिसमें फ्रीस्टाइल, क्रॉस-कंट्री, स्की जंपिंग, नॉर्डिक संयुक्त और बायथलॉन शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details